America: H1B Visa को suspend कर सकते हैं Donald Trump, भारतीयों की बढ़ेगी टेंशन | वनइंडिया हिंदी

2020-06-12 6,811

US President Donald Trump is considering suspending a number of employment visas including the H-1B, most sought-after among Indian IT professionals, in view of the massive unemployment in America due to the coronavirus pandemic, according to a media report. The proposed suspension could extend into the government's new fiscal year beginning October 1, when many new visas are issued, The Wall Street Journal reported on Thursday, quoting unnamed administration officials.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप H1B वीजा समेत रोजगार देने वाले अन्य वीजा को सस्पेंड करने पर विचार कर रहे हैं. इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में बढ़ती बेरोजगारी बताई जा रही है. H1B वीजा के निलंबन से प्रभावित होने वाले देशों में भारत प्रमुख है क्योंकि आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले भारतीय लोगों में इस वीजा की सबसे ज्यादा मांग करने वालों में से हैं. एक स्थानीय अखबार में गुरुवार को पब्लिश हुई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सरकार अगले वित्त वर्ष में H1B वीजा के प्रस्तावित निलंबन को मंजूरी दे सकती है.

#America #DonaldTrump #HIBVias